पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगाई आग

उरई (जनादेश एक्सप्रेस)
उत्तर प्रदेश के उरई जनपद की उरई कोतवाली क्षेत्र में साेमवार काे एक महिला ने पति से झगड़े के बाद थाने के पास स्थित एक मंदिर में खुद काे आग लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाते हुए झुलसी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि राठ कुइया रोड में रहने वाला राजेंद्र राजपूत खेती किसानी करता है। राजेंद्र शराब का लती है। शराब के चलते उसका पत्नी सुमन राजपूत (45) से अक्सर विवाद हाेता है। आज दाेपहर महिला सुमन का पति और ससुराल वालों के साथ विवाद हुआ और वह आक्रोश में आकर कोतवाली के पास स्थित एक मंदिर में पहुंची और खुद को आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने आग काे काबू कर और पुलिस को सूचना दी। माैके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती झुलसी महिला का कहना है कि वह लंबे समय से पति के अत्याचारों से परेशान थी और उसने गुस्से में यह कदम उठाया। मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।