उत्तराखंड

उपचुनाव में जीत के बाद राहुल गांधी ने लिखा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र, जल्द आ सकते हैं उत्तराखंड

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले महीने उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. दौरे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सितंबर महीने में उत्तराखंड दौरे पर आ सकतें हैं. दौरे से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखा है. पत्र में राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष को मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत पर बधाई दी है.

मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष समेत उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. राहुल गांधी ने लिखा उत्तराखंड की जनता ने समावेशी दृष्टिकोण को चुना है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि उत्तराखंड के लोगों ने एक समावेशी दृष्टिकोण को चुना है.आशा करता हूं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी न्याय के हमारे संदेश को घर-घर तक पहुंचाती रहेगी.

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button