उत्तराखंड

सीएम धामी ने दिखाई वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी, प्रदेशवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्थित गांधी पार्क में आयोजित “स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अन्तर्गत प्रदेश की सभी 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें और अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button