नितीश कुमार के नाक के निचे शराब का खेल
अजीब बर्थड़े पार्टी- पहले शराब का नशा फिर महिला डांसरो से अश्लील हरकत

जनादेश एक्सप्रेस /पटना –
नर्तकियों ने वहां मौजूद लड़कों पर छेड़खानी, अश्लील हरकत के आरोप लगाए। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर मौजूद कई युवक फरार हो गए। बताते हैं कि नर्तकियों को नाच-गाना के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिये गए थे।
पटना की एक बर्थड़े पार्टी मे नशा छलकी फिर परवान चढ़ने के बाद नाच गाने का कार्यक्रम शुरू हुआ.इस दौरान नशे मे धुत लड़को के नार्थकियो से छेड़छाड़ शुरू कर की. इस मामले मे पुलिस ने तीन को गिरफ्तार यह वाक्या एजी कालोनी के एक मकान मे रात 2 बजे की है.नशे मे घुत युवकों ने नर्टकियो को बंधक बना लिया था.अगर पुलिस समय पर नहीं पहुँचती तो मामला बड़ा रूप ले सकता था.पकड़े गए युवकों मे जक्कनपुर निवासी शिवम दुबे परसा बाजार निवासी अमन कुमार और शास्त्री दुर्गा आश्रम गली निवासी अंकित कुमार शामिल है.
जिस कमरे में नाच गाना चल रहा था वहां से पुलिस ने एक मोबाइल एक शराब की बोतल,तीन बाइक , एक कार, एक सिगरेट की डब्बी, अन्य आपत्तिजनक बस्तुए बरामत की गयी है. डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा मैं बताया कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.दर्शन अभिषेक की बर्थडे पार्टी पर अंकित कुमार ने नर्तकिया को बुलाया था.
अभिषेक एजी कॉलोनी में किराए पर रहता है, नाच गाना कार्यक्रम चलने के बाद नशे में धुत युवकों ने नर्टकियो से अश्लील डांस करने को कहा, इस पर सभी ने इनकार कर दिया.इससे सभी लड़के गुस्से में आगे और नर्तकियों से बदतमीजी करने लगे, अपने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की बचाव में नर्तकियों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया,उनकी आवाज सुनकर बीट पेट्रोलियम कमी मकान तक गए और मकान के अंदर देखा तो यह मामला सामने आया.
नर्टकियो ने वहाँ मौजूद लड़को पर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का आरोप लगया.पुलिस के पहुंचते ही कई युवक मौके पर फरार हो गए.बताते है की नर्टकियो को नाचने के लिए पांच- पांच रूपये दिए गए थे.रात 2 बजे नार्थकिया कार्यक्रम करने के बाद वापस जाने की बात कही तो लडके बिदक गए आपत्तिजनक हरकत करने लगे.