
जनादेश एक्सप्रेस / देहरादून —
साहब तस्वीरे झूठ नहीं बोलती —?
एक तरफ जहाँ निगम व जिलाधिकारी द्वारा बार बार सफाई पर फोकस करने के बाद भी सुधार न के बराबर है, समाजिक कार्यकर्ता अनूप सिंह के द्वारा वुधवार को अपना लेबर लगा कर कुछ कार्य किये गए जिसमे सड़को मे हुए गढ़ो की भरायी की गयी क्योंकि आने जाने वाली गाड़ी उस गड्डे. मे फ़स रही थी, आखिर इन गड्डो को भरने की जिम्मेदारी किसकी है. और इसकी जबाबदेही कौन तय करेगा. स्थानीय बुजुर्ग मिस्टर अरोरा का कहना है की बार बार कम्प्लेन के बाद भी सही नहीं हुआ.
















