उत्तराखंड

जब कंधों पर बीमार, फिर किस बात की सरकार!

क्या यही है डबल इंजन की सरकार और विकास की बयार, जहाँ बीमार हो रहा लाचार?

देवप्रयाग विधानसभा लोस्तु बढियारगढ़ डालढूंग ग्रामसभा के दुगड्डा गांव के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों को आए दिन तीन किमी खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है. हालात तब विकट हो जाते हैं, जब गांव में कोई बीमार हो जाता है. ग्रामीणों को बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए डंडी कंडी का सहारा लेना पड़ता है, जहां डंडी कंडी एंबुलेंस का काम करती है.

जनादेश एक्सप्रेस श्रीनगर —

पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर शिकायतें आती रहती हैं. इस बार देहरादून जिले से सटे टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बेचैन करने वाली है. यहां एक बुजुर्ग बीमार हुए तो उनको अस्पताल पहुंचाने के लिए सड़क नहीं थी. ऐसे में गांव के युवा उन्हें डंडी कंडी से अस्पताल ले गए. लेकिन इस दौरान युवाओं का आक्रोश और दर्द सोचने को मजबूर कर रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके गांव तक एक अदद सड़क तक नहीं बन पाई है.

गौर हो कि देवप्रयाग विधानसभा लोस्तु बढियारगढ़ डालढूंग ग्रामसभा के दुगड्डा गांव तक सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों ने बीमार बुजुर्ग को डंडी-कंडी के सहारे कंधों पर लादकर सड़क तक पहुंचाया. गांव में 70 साल के बुजुर्ग भगवान सिंह की अचानक तबियत खराब हो गयी. जिसके बाद गांव के लोग एकत्रित हुए और बुजुर्ग को डंडी कंडी के सहारे हॉस्पिटल ले जाने का फैसला लिया. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को डंडी कंडी के सहारे तीन किमी खड़ी चढ़ाई पार कर रोड तक पहुंचाया

.इस दौरान वीडियो में एक युवक कहता दिखाई दे रहा है कि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी अपने को आदर्श विधायक कहते हैं लेकिन उनके क्षेत्र के लोग इस हालत में रहते हैं. विनोद कंडारी कहते हैं कि आपने नेता नहीं बेटा चुना है, लेकिन हमने ऐसा बेटा चुना है जिसके क्षेत्र में बीमार लोगों को डंडी कंडी के सहारे हॉस्पिटल पहुंचाया पड़ रहा है. यही गांव वालों की नियति बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से रोड की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. जिससे उन्हें आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है.

 

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button