उत्तराखंड

दून रेलवे स्टेशन विवाद में 114 लोगों के खिलाफ केस दर्ज !

घंटाघर जाम मामले में अज्ञात पर मुकदमा

घंटाघर पर जाम लगाने वाले हिंदू संगठन के अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. देहरादून रेलवे स्टेशन विवाद, बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने घंटाघर पहुंचकर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा दून रेलवे स्टेशन विवाद में भी हिंदू मुस्लिम नेता सहित 114 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अभय कुमार की रिपोर्ट –

उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाग कर देहरादून में रह रहे हिंदू प्रेमी से मिलने पहुंची मुस्लिम किशोरी को लेकर गुरुवार देर रात रेलवे स्टेशन पर जमकर बबाल हुआ. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को पूरा दिन घंटाघर पर हंगामा किया. बजरंग दल के अध्यक्ष विकास वर्मा को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही बजरंग दल और हिंदू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर इकट्ठा होकर जाम लगाया. रास्ता बाधित करने के आरोप में नगर कोतवाली प्रभारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

नगर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि नगर कोतवाली में कुछ अज्ञात लोगों ने हिरासत में लिए विकास वर्मा को छोड़ने और मुकदमा वापस लिये जाने की मांग करते हुये नारेबाजी की. जिन्हें काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन, नहीं वे नहीं माने. इसके बाद वे और अधिक उग्र होने लगे. धीरे-धीरे और अधिक भीड़ इकट्टा होने लगी. मौजूद भीड़ में से कुछ लोग अलग होकर नारेबाजी करते हुये पलटन बाजार को बन्द कराते हुये घंटाघर की ओर चले गये. अन्य थाना गेट के सामने ही इकट्ठे हो गये. जिसके बाद कुछ लोग घंटाघर पर इकट्टा होकर नारेबाजी करते हुये सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर यातायात बाधित करने लगे.

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. जहां करीब 300-400 अज्ञात लोगों ने नारेबाजी करते हुये घंटाघर पर जाम कर रखा था. घंटाघर से चकराता रोड की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर नारेबाजी कर रहे थे. साथ ही सड़क पर सरेआम बैरियर लगाकर सहित पत्थर आदि डालकर वाहनों के आगे बैठकर मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे थे. उसी समय स्कूल की छूट्टी का समय था. जिस कारण जाम में वृद्ध व्यक्तियों, दूध पीते बच्चे, बीमार और मरीज जो एंबुलेंस में फंसे रहे. अज्ञात लोगों ने देर शाम तक जाम लगाकर रखा.

एसएसपी अजय सिंह बताया विकास वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए नगर कोतवाली ले जाया गया. जिसके बाद कुछ संगठनों के सैकड़ों लोगों ने घंटाघर पर पहुंच कर जाम लगाया. साथ ही रास्ता बाधित किया. जिसे लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

दून रेलवे स्टेशन विवाद में हिंदू मुस्लिम नेता सहित 114 के खिलाफ मुकदमा: रेलवे स्टेशन विवाद मामले में भी भी शहर कोतवाली में सात हिंदू और सात मुस्लिम नेताओं के खिलाफ नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मुस्लिम पक्ष से आजाद समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष आसिफ कुरैशी, शोएब,नवाज कुरैशी, इद्दात खान,आकिब,तौफिक खान और अर्श सहित 50 अन्य व्यक्ति मौजूद थे. इस संगठन का नेतृत्व आसिफ कुरैशी का रहा था. दूसरी ओ हिंदू संगठन से बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष विकास वर्मा, रोहित मौर्य, सिद्धांत बडोनी,अमन,अनिल,सनी और राजेश सहित 50 लोग थे. इनका नेतृत्व विकास वर्मा कर रहा था. नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है.

 

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button