राजनीति

लालू बोले- अगर वे (मोदी) हिंदू होते तो बाल छिलवाते?

लालू का ये अंदाज को भारतीय लोकतंत्र मे कैसे देखा जा सकता है.

जनादेश एक्सप्रेस स्पेशल–

अपने अलग सियासी अंदाज के लिए मशहूर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने फिर कहा है कि- हमने कोई गलत नहीं बोला, अगर वे (मोदी) हिंदू होते तो बाल छिलवाते, उन्होंने बाल क्यों नहीं छिलवाया?
हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, पीएम को बिहार की जनता जवाब देगी!

खबरों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने बेतिया की रैली में लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर शब्दबाण चलाए और कहा था कि- यह तो कर्पूरी ठाकुर, जय प्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और भीमराव अंबेडकर से भी पूछते कि उनका परिवार कहां है?

क्योंकि इन्हें तो परिवार के अलावा कुछ दिखता भी नहीं है!

यही श्रीराम मंदिर बनने से रोक रहे थे, परिवारवादी लोग ही भगवान राम को टेंट में रखना चाहते थे, अब यही परिवारवादी मुझसे मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं, जवाब आप सब, पूरा देश दे रहा है, सब तो कह रहे हैं- हम हैं मोदी के परिवार?
दरअसल, राजनीति के चतुर खिलाड़ी लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को उनके ही मुद्दे को यह कह कर उलझा दिया है कि- नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है?
इसके बाद से कई टिप्पणियां आनी शुरू हो गई है….
Kunal Shukla @kunal492001
जशोदाबेन को अपनी सास याने की नरेंद्र मोदी की माँ के अंतिम संस्कार में जाने से गुजरात पुलिस ने रोक दिया था, किसके आदेश से? यह किसी को नहीं पता?
“सुनिए पूरी कहानी जशोदाबेन की जुबानी!”
जो व्यक्ति अपनी पत्नी को उसकी सास के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने से रोक रहा है वो कल से 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार बतला रहा है….


जो व्यक्ति जब हिंदू को धर्म नहीं मान रहा है तो वो हिंदू कैसे हुआ? लालू प्रसाद यादव ने कुछ गलत नहीं कहा था, ये आदमी हिंदू नहीं हो सकता है….


Ravindra nath Verma @Ravindr99596593
वो आएं तो सही, मैं जाने के लिए तैयार हूं….
इनकी तपस्या में भी कोई कमी रह गई है?


Tejashwi Yadav @yadavtejashwi
80 करोड़ गरीबी से करते है हाहाकार
100 करोड़ है बेरोजगार
120 करोड़ महंगाई से लाचार
दुखी सब परिवार, फिर भी कहते हैं सब उनके परिवार….


Atul Londhe Patil @atullondhe
मिलीए “मोदी का परिवार” से, अर्थात-
मोदी के संस्कारी भ्रष्टाचारियों से….
https://twitter.com/atullondhe/status/1764868927358939306/photo/1
Surendra Rajput @ssrajputINC
नरेंद्र मोदी जी की परिवार की कहानी उनके भाई की ज़ुबानी, परिवार में कोई अच्छा प्रसंग हो या बुरा नरेंद्र मोदी कभी नहीं आते- मोदी जी के भाई….


Supriya Shrinate @SupriyaShrinate
हम दो, हमारे दो? अब हुआ, पूरा परिवार….
https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1764625072533242113/photo/1
INDIAN @_Sweet_Parul_
मिलिए मोदी परिवार से….


Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) @AnumaVidisha
उधर आपके जुमलों वाले तिलों में अब तेल कहाँ रहा मोदीजी! और…. इधर महंगाई, बेरोजगारी, हेटस्पीच, हिंसा से देश का तेल भी निकाल दिया आपने!!
https://twitter.com/AnumaVidisha/status/

 

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button