उत्तराखंड

सड़कों के गड्ढे: सीएम का था फरमान, नहीं रखा मान

एक दिन शेष, लेकिन सरकार की नाक के नीचे दून में ही लक्ष्य अधूरा

जनादेश एक्सप्रेस/देहरादून
सड़कों के गड्ढों को 15 अक्टूबर तक हर हाल में भरने का सीएम पुष्कर सिंह धामी का फरमान है, लेकिन यह कहीं पर भी सौ फीसदी पूरा होता नहीं दिख रहा है। हाल ये है कि सरकार की नाक के नीचे देहरादून में ही तमाम सड़कों पर बने गड्ढे इस फरमान को मंुह चिढ़ा रहे हैं। वो भी तब, जबकि इस फरमान की समयसीमा खत्म होने में महज एक दिन शेष रह गया है।
सीएम ने पिछले महीने लोक निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों को भी निर्देश दिए थे कि सड़कों को 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त कर दें। विभागीय अफसरों ने इस पर काम शुरू तो किया, लेकिन समयसीमा खत्म होने की दहलीज पर पहुंचते-पहुंचते तक लक्ष्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। देहरादून पर अफसरों ने सबसे ज्यादा फोकस किया, इसके बावजूद करीब 15 फीसदी सड़कें अभी गडढा युक्त बताई जा रही है। रूद्रप्रयाग, रानीखेत जैसे इलाकों की बात तो भूल जाना ही बेहतर है, जहा पर 30 से 40 फीसदी सड़कों के गड्ढे ही भरे जा सके हैं। अब एक दिन में अफसर कौन सी जादू की छड़ी चलाते हैं, जो सीएम का फरमान पूरा हो जाए, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडेय कह रहे हैं कि लापरवाह अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button