बिहार

116 लीटर नेपाली शराब के साथ एसएसबी ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

अररिया (जनादेश एक्सप्रेस)

एसएसबी 56वीं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा की टीम ने नेपाल से बाइक पर तस्करी कर लाए जा रहे नेपाली शराब के खेप को जब्त किया। एसएसबी की टीम ने मामले में तस्कर को भी गिरफ्तार किया है,जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें जब्त शराब और मोटरसाइकिल के साथ आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।

एसएसबी की विशेष गश्ती टीम ने यह कार्रवाई पीपरा घाट में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 176/1 के नजदीक भारत की ओर लगभग साढ़े तीन किलोमीटर अंदर की।तस्कर अपनी बाइक पर तीन बोरे में नेपाली शराब के 389 बोरा लेकर आ रहा था।इसी दौरान कार्रवाई की गई। कुल शराब 116.7 लीटर है।एसएसबी द्वारा तस्करी में उपयोग में लाए गए एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।एसएसबी 56 वीं वाहिनी कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी।आवश्यक कार्रवाई के बाद जब्त शराब और तस्कर को अररिया आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button