जनादेश पड़ताल (रिश्वतखोरी पर प्रहार )

एमडीडीए के भ्रष्ट जेई की कहानी -दून वासियो की जुबानी

एमडीडीए के उच्च पदाधिकारियों से ऊपर के पहुंच की करता है बात.

” मनबढ़ जेई तिवारी का हौसला सातवे आसमान पर, बिचौलिये के जरिये ब्लैक मनी को लगाया ठिकाने “

” देहरादून मे लूट बाद नरेंद्र नगर मे भी नए लूट की तैयारी “

संवाददाता देहरादून /-

विदित हो की एमडीडीए एक ऐसा महकमा है जिसका नाम आते ही वहा के कार्यरत कर्मचारियों की एक रईस व्यक्तित्व का ख्याल आम आदमी के मन मे विचरण करने लगता है, आज हम एक ऐसे ही जेई की कहानी बतायेगे जो पार्किंग की नोटिस थमा करता था वसूली. तिवारी शब्द से सम्बोधित होने वाला जेई पहले किसी अन्य महकमे के कार्य करता था पर अपनी उची रसूक के दम पर धन कुबेर कही जाने वाली एनडीडीए मै अपनी पोस्टिग करवाता है, उसके बाद शहर वासियो के नक्से व अन्य कार्यावहिया जो एमडीडीए के अंतर्गत आते है उसके वहाने वसूली करना शुरू करता है. शहर के अंदर कई पीड़ित है जिनका शोषण तिवारी नामक जेई ने कर रखा है, फ़िर उस जेई की मुलाक़ात एक ऐसे शख्स से होती है जिसके साथ जेई आगे की लोगों को चुना लगाने का कार्यक्रम बनता है, उसी कड़ी मे उस शख्स से हुयी कुछ वार्तालाप को शहर के वासियो के लिए समर्पित किया जायेगा कैसे किसी होटल वाले को धमकी देता है सीज करवा देने की, इसके साथ साथ वर्तमान के निवास स्थान मोहित नगर (स्थाई निवास ऋषिकेश ) मे पंजाब नेशनल बैंक वालों से साथ हुयी डील व अन्य भस्टाचार की कमाई की रकम की वीडियो जिसमे शहर के लोगों से रिश्वत मे ली गई रकम कैसे कोड वर्ड शब्दों का प्रयोग करके छुपाई गई वह सब जनादेश द्वारा देहरादून वासियो के सामने लाने का प्रयास किया जायेगा ताकि ऐसे जेईयों से जनता सतर्क हो सके, उपरोकत जेई द्वारा कैसे कोर्ड वर्ड मे बात की गई है उसकी रिकार्डिंग सत्यापन करवाते हेतू भेजी गई है सत्यापन होते ही, उसके द्वारा पीड़ित व्यक्ति द्वारा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल मे रिट दाखिल की जाएगी जिसमे पीड़ित व्यक्ति व सहयोगी जिससे ब्लैक मनी खपाने की जिमेदारी दी गई वह समस्त प्रमाण के साथ 6 अप्रैल को देहरादून वासियो के समक्ष tv चैनल  डिस पर रात्रि 9 बजे  ” भर्ष्टाचार मे लिप्त सिस्टम ” शो मे दिखने को मिलेगा. जनादेश इस शो के माध्यम से कुछ और ऐसे ही काली कमाई वालों को जनता के सामने प्रमाण के साथ लाने का कार्य करेगा, जिससे ऐसे लोगों पर उचित कार्यावही हो सके और ऐसे भर्ष्टाचार मे लिप्त कर्मचारियों पर कारवाही हो सके. गौर करने वाली सबसे गंभीर बात उपरोक्त भरस्टाचार के महानायक द्वारा एक नई भर्ष्टाचार की ईबात लिखने हेतू अपना स्थानांतरण नरेंद्र नगर मे करवा लिया जाता है ताकि भोले भाली पहाड़ी जनता को आसानी से मुर्ख बना सके और अकूत सम्पत्ति अर्जित कर सके. देहरादून मे उसके द्वारा की गई जांच की करवाहियों की डिटेल उसके वर्तमान मे नियुक्ति जिले के जिलाधिकारी को भेजी गई है ताकि इस जेई से नरेंद्र नगर की जनता का शोषण न हो सके.

गौर करने वाली बात जेई तिवारी करोड़ो की बात ऐसे करता था जैसे करोड़ उसके लिए 1या 2 रूपये के बराबर है उसके द्वारा उसके सहयोगी से हो रही बात की आडियो सबके सामने सुनाया जायेगा, जिससे आप जनता को पता चल सके की की आखिर एमडीडीए का एक मामूली कर्मचारी 5 करोड़ और 10 करोड़ जैसे रकम महज कुछ घंटो मे करने का दावा करता है, और वह सरकार एक तरफ ऐसे कालेधन वालों पर कार्यवाही करने की बात कर रही है और करवाहिया हो भी रही है फ़िर भी यह जेई किसी गुमनाम शक्ति के दम पर करोड़ो की बात बिना हिचकिचाहत के बोले जा रहा है, इससे यह अंजादा लगाया जा सकता है की इसने इतनी अकूत सम्पत्ति कैसे बनाई होंगी, इतना ही नहीं इसके द्वारा गढ़वाली बन्धुओ के बारे भी की गई बात चित भी बेहद शर्मसार करने वाली है.

आडियो को सुनने के बाद गढ़वाली संगठन के लोगों द्वारा जनादेश के इस अभियान मे आदर्श आचार सहिता के समाप्त होते ही उत्तराखंड के प्रत्येक जिले मे ज्ञापन देने की रणनीति तैयार की गई है. क्योंकि जेई ने जिस प्रकार के शब्द हम पहाड़ियों के लिए बोले है वह माफ़ी योग्य नहीं है, हम इस लड़ाई को तबतक लड़ेंगे जब तक ऐसे मनबढ़ कर्मचारियों पर कार्यवाही न हो जाए.

चमन पवार,गढ़वाली महासभा, देहरादून

आगे की कड़ी अगले मांगवार को जेई तिवारी के द्वारा किये गए करनामे मे नए पीड़ित की कहानी उसी की जुबानी क्रमशः -40 अंक प्रत्येक सप्ताह 

 

 

Janadesh Express

Back to top button