जनादेश पड़ताल (रिश्वतखोरी पर प्रहार )

DG साहब एक नजर इधर भी -Rpf सेंटर देहरादून के अनोखे कारनामें

पहले की होगा चुकी है कई शिकायते, जनादेश के स्टिंग मे सामने आये कई सबूत

जनादेश पड़ताल टीम –

बताते चले की भारतीय रेल लूट का अड्डा बना हुआ है, जैसे आप सब ने अक्सर देखा होगा की रेलवे की स्लीपर और जनरल बोगियो मे आवश्यकता से ज्यादा लोग यात्रा करते है इससे सीट रिजर्व कराये लोगो को परेशानी होती है, किसी अन्य वाहन मे ओभर लोड हो जाये तो चालान कट जाता है, लेकिन रेलवे ओभर लोड यात्री बैठाये तो उसका चालान कौन कटेगा आईये अब बताये है रेलवे के पदाधिकारियों के द्वारा वसूली के बारे मे RFP दरोगा देहरादून की वसूली के कारनामें भी अलग है, कई प्रकार की सुविधाओं के लिए जाते है सुबिधा शुल्क आलम यह है की साहब वसूली मे इतने मगन है की उन्हें वसूली के अलावे कुछ और नहीं सूझ रहा, इनके कारनामो को प्रमाण के साथ आम जनता के सामने रखा जायेगा, जनादेश पड़ताल टीम के हाथ एक ऐसा सबूत लगा है जिससे साहब की वसूली पर लगाम लगाया जा सकेगा, जनादेश टीम ने Dg rpf साहब से मिलने का टाइम माँगा है समय मिलते है सभी साक्ष्यों के साथ उनक ब्यान भी लिए जायेगे. अब देखना यह है की आने वाले समय मे इस पर अंकुश लगेगा या वसूली और तेज हो जाएगी. एक तरफ रेलवे टिकट के लिए लाइसेंस प्रदान करती है वही दूसरी तरफ उन्हें प्रतिबंधित करने का आदेश करती है इसे वसूली का जरिया कहने मे कोई अतिश्योक्ति नहीं है, जाँच के नाम पर कितनी वसूली होती है क्या रेलवे के उन अधिकारियो तक इसकी जानकारी है भी या नहीं यह तो आने वाले भविष्य मे आम जनता के बिच रखा जायेगा जिससे वसूली और इसके माध्य्म की जानकारी आम लोगो तक पहुँच सके. शेष अगले अंक मे…………..

Janadesh Express

Back to top button