जिले के सम्मानित मतदाताओं के लिए जारी किया गया प्रारूप मतदाता सूची

नालंदा(जनादेश एक्सप्रेस)
जिले के सम्मानित मतदाताओं के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी किया गया है।
बिहार में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन आगामी शुक्रवार को किया जाएगा। यह सूची एस आई आर आदेश के पैरा 7(4) (पृष्ठ 3) के अनुसार प्रकाशित की जायेगी। मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।इसके साथ ही जिले में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची की डिजिटल और भौतिक प्रतियां प्रदान की जाएंगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा राज्य के सभी 243 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी किसी भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियां भी आमंत्रित करेंगे इस दौरान कोई भी पात्र मतदाता जो सूची में शामिल नहीं हो सका हो अपना नाम जोड़ने, किसी अयोग्य नाम को हटाने या किसी प्रविष्टि में सुधार हेतु आवेदन कर सकता है।इन सभी कार्यों के लिए तकनीकी तैयारी कर ली गई है।