दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हरमनप्रीत सिंह होंगे कप्तान, 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित

नई दिल्ली (जनादेश एक्सप्रेस)

हॉकी इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। यह चार मैचों की सीरीज़ 15 अगस्त से 21 अगस्त तक पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। यह दौरा 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में होने वाले एशिया कप (वर्ल्ड कप क्वालिफायर) से पहले एक अहम अभ्यास अवसर माना जा रहा है।

टीम की कमान स्टार ड्रैगफ्लिकर और डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है। टीम में कृष्ण पाठक और सुरज कारकेरा को गोलकीपर के रूप में शामिल किया गया है। डिफेंडर्स में हरमनप्रीत के साथ सुमित, जर्मनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीव जे़स, जुगराज सिंह और कर्नाटक के युवा खिलाड़ी पूवन्ना सीबी को भी जगह मिली है।

मिडफील्ड में युवा राजिंदर सिंह को मौका मिला है, जिन्हें पूर्व कप्तान सरदार सिंह की तरह देखा जा रहा है। उनके साथ राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरांगथेम और विष्णु कांत सिंह को मिडफील्ड की ज़िम्मेदारी दी गई है। फॉरवर्ड लाइन में मनदीप सिंह, शीलानंद लकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्थी और आदित्य लालगे को चुना गया है।

मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “हम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ जा रहे हैं, ताकि एशिया कप से पहले फिटनेस और तकनीकी कौशल पर काम किया जा सके। हम कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे रहे हैं ताकि वे दबाव में खुद को साबित कर सकें। यह दौरा टीम और व्यक्तिगत लय को बनाने का अच्छा अवसर है।”

भारतीय टीम वर्तमान में बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में प्रशिक्षण कर रही है और 8 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

Janadesh Express

Related Articles

Back to top button