स्टॉक मार्केट में श्री लोटस डेवलपर्स की मजबूत शुरुआत, फायदे में रहे आईपीओ निवेशक

नई दिल्ली(जनादेश एक्सप्रेस)
मुंबई में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज बनाने वाली कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरुआत की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 150 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 179.10 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 178 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह ये शेयर करीब 19 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन हासिल करने में सफल रहा। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कंपनी के शेयर में और तेजी आ गई। सुबह 11 बजे तक कारोबार होने के बाद श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी के शेयर 188.23 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 25.80 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के निवेश वाली रियल एस्टेट डेवलपर श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का 792 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 74.10 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 175.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 61.82 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 21.77 गुना और एंप्लॉयीज के हिस्सा 21.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत एक रुपये फेस वैल्यू वाले 5.28 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडरीज में निवेश करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 16.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 119.14 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 227.89 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी लगातार बढ़ी। वित्त वर्ष 2020-23 में इसे 169.95 करोड़, वित्त वर्ष 2023-24 में 466.19 करोड़ और वित्त वर्ष 2024-25 में 569.28 करोड़ की टोटल इनकम हुई।