उत्तर प्रदेश

अतीक अशरफ हत्याकांड के साल भर बाद भी दोनों की फरार पत्नियां मौत पर पति का शव तक देखने नहीं आई

पंकज कुमार राय की रिपोर्ट –

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के 1 साल बाद भी पत्नियां सामने नहीं आई. दोनों महिलाओं को अपने स्वरों का चेहरा भी आखरी बार देखने का मौका नहीं मिला फेरारी के दौरान पुलिस को उनकी कई बार लोकेशन मिली लेकिन दोनों महिलाएं पकड़ में नहीं आई. पति की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पहले ही 50000 का इनाम था और अब अशरफ की पत्नी जैनब पर भी 25000 का इनाम हो गया है. इसके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी भी 25000 की इनामी है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी  शाइस्ता परवीन  पहले से नामजद आरोपी हैं. वारदात के दूसरे दिन से ही गायब हो गई थी. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की इस बीच बेटे असद का 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एनकाउंटर हो गया. लेकिन असद का शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा. उसके दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. उसकी मौत के बाद भी दोनों की पत्नियां सामने नहीं आई. कुछ दिनों बाद पुलिस को पता चला की आती की पत्नी शाइस्ता अपने शूटर साबिर के साथ खुल्दाबाद तक गई थी लेकिन पुलिस की सक्रियता देखकर लौट गई थी.

उधर अशरफ की पत्नी जैनब के बारे में कहा जाता है कि वह हाईकोर्ट में केस दाखिल करने गई थी लेकिन इसके बाद दोनों महिलाओं का अब तक कोई पता नहीं चला. कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता ने चकिया और जनाब ने हटिया में शरण ली थी. रात में सर्च अभियान चला था लेकिन परिणाम  सिफर रहा अहमद अशरफ और दो बेटों के जेल में रहने के दौरान ही अतीक गैंग आईएस 227 की बागडोर  शाइस्ता परवीन संभालने लगी थी. फिर भी पुलिस शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी रूबी जैनब तक नहीं पहुंच पाई.

Janadesh Express

Back to top button