
अभय कुमार —
इमरजेंसी के बाद देश में पहली गैर सरकारी कांग्रेस बनी जनसंघ ने जनता पार्टी मैं विलय होकर सरकार बनाई जिसमें मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने. इस सरकार मे शुरुआत से ही कई अच्छा थे. सोशलिस्ट लीडर मधु लिमए ने मुद्दा उठाया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनता पार्टी दोनों की सदस्यता साथ नहीं चल सकती.
1969 में सरकार की गई और अगले साल हुए चुनाव में जनता पार्टी की बड़ी हार हुई. ऐसे में आरएसएस के नेताओं को जनता पार्टी में प्रतिबंधित कर दिया गया. अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं ने जनता पार्टी छोड़ दी और नई पार्टी बनाई भारतीय जनता पार्टी.
बीजेपी ने पहले चुनाव में महज 2 सीटे जीती । राम मंदिर आंदोलन के बाद सीटे तेजी से बढ़ी,और अटल बिहारी वाजपेई पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने । जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया । बीजेपी का इतिहास की पहली कड़ी में अटल बिहारी के समय की भाजपा के किस्से ।

भाजपा का इतिहास सीरीज के दूसरे एपिसोड में पढ़िए। नमो भाजपा के किस नरेंद्र मोदी के कमान संभालने के बाद कैसे भाजपा ने अगले दो लोकसभा चुनाव में भारी बाजी मारी, और सात से बढ़कर 21 राज्यों में अपनी सरकार बनाई । पहले चुनाव में दो सीटे जीतने वाली पार्टी अब मोदी की अगवाई में 370 सीटों का लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ रही है



