गोदी मीडिया का कमाल ! नरेंद्र मोदी को विस चुनाव में हार के बावजूद जीत का ताज पहना दिया ?
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले यहां किसकी सरकारें थी ?

अभय कुमार —
दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकारें थी, फिर…. विधानसभा चुनाव में एक राज्य हार जाने के बावजूद गोदी मीडिया ने मोदी टीम की जीत कैसे करार दी ?
मजेदार बात यह है कि…. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी ही नहीं, तो फिर कांग्रेस कैसे हार गई?
यह सही है कि नियंत्रित चुनाव में सियासी बेईमानी के चलते हरियाणा में मोदी टीम ने शर्मनाक जीत हांसिल की है, लेकिन…. सियासी बेईमानी के बावजूद प्राप्त मत प्रतिशत के हिसाब से तो कांग्रेस बराबरी पर खड़ी है?
वैसे भी देखें, तो…. हरियाणा में बीजेपी की यह जीत भी संघ की जीत है, हार के डर से नरेंद्र मोदी के चेहरे पर तो यह चुनाव ही नहीं लड़ा गया था?
और…. अगला महाराष्ट्र का चुनाव भी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा, कारण…. यदि नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया तो चुनाव महाराष्ट्र और गुजरात के बीच चुनाव में बदल जाएगा?
वैसे भी…. गोदी मीडिया के सियासी मेकअप को हटा दें, तो…. नरेंद्र मोदी का सियासी जादू तो कभी का दम तोड़ चुका है!
सबसे दिलचस्प बात यह है कि- चुनाव आयोग ने ही गोदी मीडिया को झूठा और बेशर्म करार दिया है….
Saurabh Tripathi @Saurabh_LT
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है. कहा- हरियाणा में 8.30 AM पर हमारी काउंटिंग शुरू हुई, लेकिन टीवी चैनल 8.05 AM पर ही रुझान कैसे दिखाने लगे? सिर्फ अपने एग्जिट पोल्स को सही दिखाने के लिए ये नॉन सेंस हरकते की गईं….
https://x.com/i/status/1846144873637806331
Satish Acharya @satishacharya
The Haryana puzzle!
https://x.com/satishacharya/status/